news of the day

औरंगजेब की जिद को चकनाचूर करने वाला शिवमंदिर, 'ततैयों ने दी थी सजा, शिवलिंग से फूटी दूध की धारा

यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर, Updated Mon, 30 Jul 2018 06:38 PM IST
सुनासीर नाथ मंदिर
1 of 7
 
 
 
 
 
 
सोलहवीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब की जिद को चकनाचूर करने वाला शिवमंदिर, 'ततैयों ने दी थी सजा, शिवलिंग से फूटी दूध की धाराकी जिद को चकनाचूर करने वाला भोले नाथ का प्रख्यात मंदिर (बाबा सुनासीर नाथ मंदिर) जल्द ही नए और भव्य स्वरूप में नजर आएगा। मंदिर कमेटी और श्रद्धालुओं के साझा सहयोग से मंदिर में इन दिनों बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी भी लगवाए गए हैं। इधर सावन शुरु होते ही मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।  यह मंदिर यूपी के हरदोई जिले में है। आदि काल से मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। 

टिप्पणियाँ