रोमांचकारी तथ्य
जानिए मजेदार और रोचक तथ्य
जीवन से जुड़ी कई बातें हैं, जो हमारे लिए बातें हमारे लिए उपयोगी हो सकती हैं। हमारी जिंदगी से जुड़े ऐसे तथ्य जो आपके लिए जानना जरूरी हैं-
- अगर आप किसी चीज को खरीदते समय शर्मिंदा महसूस करना नहीं चाहते तो अपने हाथ में एक बर्थ डे कार्ड रखिए। लोग समझेंगे की आप तोहफा देने के लिए उस चीज को खरीद रहे हैं।
- आपके मोजो में से बदबू आ रही है? उन्हें एक रात फ्रिजर में रख दीजिए। ठंडक से बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू आना बंद हो जाएगी।
- सेल्सियस को फेरेनहाइट में बदलना हो तो, सेल्सियस नंबर को दोगुना करने उसमें 28 जोड़ दीजिए।
- कोई आपकी बातों में रुचि ले रहा है या नही, यह जाचंने के लिए अपने हाथ बांध लीजिए। अगर सामने वाला भी अपने हाथ बांध ले तो वह भी बातचीत में रुचि ले रहा है।
- बड़ी कंपनियों को उनके उत्पादों के विषय में अपनी परेशानियों संबंधित मेल भेजने से आप उनके उत्पाद फ्री में पा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें