hahaha news

गजब! 12 किमी बढ़ा दी सादाबाद से हाथरस की दूरी

न्यूज डेस्क अमर उजाला हाथरस Updated Mon, 29 Apr 2019 12:03 AM IST
लोक निर्माण विभाग का लगा बोर्ड, जिस पर हाथरस की दूरी 30 किमी दर्शायी गई है।
लोक निर्माण विभाग का लगा बोर्ड, जिस पर हाथरस की दूरी 30 किमी दर्शायी गई है। - फोटो : अमर उजाला
सादाबाद। सादाबाद से हाथरस की दूरी अब 18 की बजाय 30 किमी हो गई है। जी, हां यह हम नहीं, बल्कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सादाबाद में मुरसान रोड चौराहे पर लगाया गया बोर्ड कह रहा है। बोर्ड पर हाथरस की दूरी 18 की जगह 30 किमी अंकित की गई है। यही नहीं, आचार संहिता लगे होने के बावजूद बोर्ड पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगाए गए हैं। इस बोर्ड को लेकर लोगों में खासी चर्चाएं हैं।
विज्ञापन
गौरतलब हो सादाबाद की हाथरस से दूरी करीब 18 किमी है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा जो बोर्ड लगाया गया है, उस पर हाथरस की दूरी 30 किमी, आगरा की दूरी 34 किमी दर्शाई गई है। हाथरस को सादाबाद से 12 किमी और अधिक दूरी पर कर दिया गया है। इस बोर्ड से नगर के लोगों के अलावा राहगीर, वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं।

लोगों में चर्चा है कि आखिर लोक निर्माण विभाग के रिकॉर्ड में सादाबाद की दूरी हाथरस से इतनी कैसे बढ़ गई। वहीं, आचार संहिता के बावजूद बोर्ड पर पीएम और सीएम के फोटो कैसे लग गए। इससे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आंखे मूंदे हुए हैं। एसडीएम जत्योत्स्ना बंधु का कहना है कि वह इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेंगी।

टिप्पणियाँ